पहली बार मंदार की तलहटी में लगा मेला फोटो 17 बांका 16 पापहरणी सरोवर के समीप लगा मेला बांका. बौंसी मेले में राज्य व अंतराज्यीय लोगों द्वारा दुकानें लगायी जाती हैं. इनके द्वारा विगत वर्ष तक बौंसी स्थित मेला मैदान में ही लगभग सभी प्रकार की दुकानें व तारा माची, झूला सहित अन्य तमाशा व मनोरंजन से संबंधित उपक्रम लगाये जाते थे. लेकिन वर्तमान में बौंसी के मेला मैदान में दुकानें लगी ही हैं साथ ही मंदार पर्वत के तलहटी में पापहरणी सरोवर के समीप भी दुकानें व मनोरंजन के साधन तारा माची, झूला सहित अन्य स्टॉल लगायी गयी है.कहते हैं दुकानदार- पापहरणी सरोवर के समीप लगे तारा माची झूला सहित अन्य दुकानों के मालिकों ने बताया कि मंदार पर्वत को देखने व पापहरणी में स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालु मकर संक्रांति के दिन से लगातार आते हैं. जिन्हें पूर्व में यहां पर किसी भी प्रकार की मनोरंजन का साधन व दुकानें नहीं थी. जिस कारण से श्रद्धालुओं को इसके लिए यहां से बौंसी मेला मैदान जाना पड़ता था. लेकिन इस बार यहां पर मनोरंजन के साधन लग जाने से मेला की रौनक बढ़ गयी है. साथ ही हमलोगों को अच्छी कमायी भी हो रही है.
BREAKING NEWS
पहली बार मंदार की तलहटी में लगा मेला
पहली बार मंदार की तलहटी में लगा मेला फोटो 17 बांका 16 पापहरणी सरोवर के समीप लगा मेला बांका. बौंसी मेले में राज्य व अंतराज्यीय लोगों द्वारा दुकानें लगायी जाती हैं. इनके द्वारा विगत वर्ष तक बौंसी स्थित मेला मैदान में ही लगभग सभी प्रकार की दुकानें व तारा माची, झूला सहित अन्य तमाशा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement