17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक के योगदान विवाद को लेकर हुई थी वद्यिालय में ताला बंदी

शिक्षक के योगदान विवाद को लेकर हुई थी विद्यालय में ताला बंदी बेलहर . प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में कुछ ग्रामीणों द्वारा शनिवार को की गयी तालाबंदी की वजह एक शिक्षक का विद्यालय में योगदान को लेकर उत्पन्न विवाद था. गांव के लोगों ने भी सोचा नहीं था कि यह मसला […]

शिक्षक के योगदान विवाद को लेकर हुई थी विद्यालय में ताला बंदी बेलहर . प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में कुछ ग्रामीणों द्वारा शनिवार को की गयी तालाबंदी की वजह एक शिक्षक का विद्यालय में योगदान को लेकर उत्पन्न विवाद था. गांव के लोगों ने भी सोचा नहीं था कि यह मसला किसी दिन बड़े विवाद का सबब बन जायेगा और इसका खामियाजा उन्हीं के नौनिहालों को भरना पड़ेगा. कल इस विवाद को लेकर स्थिति इतनी संगीन हो गयी कि गांव के ही लोगों के दो गुट आमने – सामने हो गये. विद्यालय में ताला बंद करने वाले ग्रामीण भीम सिंह, सरिता देवी, सुशील तूरी, सुरेश यादव, नागेश्वर यादव, ब्रह्मदेव तूरी, ठाकुर सिंह, रामदेव तूरी, जानकी देवी ने बताया कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन की प्रतिनियुक्ति समाप्त होकर मूल विद्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है. जिसे वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा विद्यालय में योगदान नहीं देने दिया जा रहा है. वहीं वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है कि 3-4 दिन पूर्व राजेश कुमार रंजन विद्यालय में एक फर्जी योगदान पत्र लेकर आये और वित्तीय प्रभार मांग रहे थे. उसके साथ 4-5 अज्ञात व्यक्ति भी थे जो कार्यालय में घुस कर जबरन योगदान पंजी पर हस्ताक्षर करना चाह रहे थे. वर्तमान प्रधानाध्यापक ने योगदान पत्र की छाया प्रति की मांग की. जिस पर सभी उल्टा सीध बोल कर चले गये. हमें विभाग से योगदान लेने का कोई सूचना नहीं मिला है. वहीं दूसरे पक्ष के ग्रामीण जमालउद्दीन, नीरज तूरी, फेकल साव, पांचू साव, कल्लु तूरी, अशोक तूरी आदि दर्जनों लोगों का कहना है कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक इस विद्यालय में महिला सहायक शिक्षिका के साथ मारपीट किये थे. जिस पर उसका प्रतिनियोजन दूसरे विद्यालय में किया गया है. उस मामले का केस कोर्ट में लंबित है. पिछले वर्ष झंडोत्तोलन में भी राजेश कुमार रंजन द्वारा महादलित के साथ गाली – गलौज किया गया था. इसकी जानकारी विभाग को दे दी गयी है. इस मामले में वहां के सहायक दीपनारायण गोपाल ने बताया कि शनिवार की सुबह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन रास्ते में मिले और मुझे रोक कर बताया कि हम विद्यालय जा रहे है तीनों शिक्षकों को देख लेंगे. इस मामले में जब विभागीय पदाधिकारी से पूछा गया तो सभी ने कार्यालय बंद होने तथा सोमवार को उसकी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें