बौंसी : मंदार महोत्सव में आए अंगिका भोजपुरी के कलाकार सुनील छैला बिहारी ने कहा कि भोजपुरी व अंगिका काफी शुद्ध भाषा है. इसकी मिठास लोगों को करीब लाती है. इसके विकास के लिए हर वक्त संघर्ष करता रहूंगा. भोजपुरी में परोसे जा रहे अश्लीलता पर कहा कि यह कोई भी कलाकार नहीं करता दर्शकों की मांग पर ऐसे एलबम बन रहे हैं लेकिन वे इसका विरोध करते हैं. मै ऐसी फिल्में बना रहा हूं जो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सके.
अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी पहली एलबम प्यार के बुखार के ही नाम से अगली फिल्म बना रहा हूं जिसमें मोनालिसा काम रही है. फिल्म को बिहार में उद्योग का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि दूसरे देशों में फिल्म निर्माण के लिए जा रहे हैं. झारखंड ने फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्जा देने का निर्णय लिया है जिससे उस प्रदेश में फिल्म के निर्माण का रास्ता खुल गया है. अधिकतर भोजपुरी की फिल्मों का निर्माण यूपी मे हो रहा है.
अगर बिहार में फिल्म निर्माण हो तो यहां के लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही उभरते कलाकारों को भी काफी मौका मिलेगा. भविष्य मेंं राजनीति में आने के बारे में कहा कि अभी काफी काम करने का वक्त है फिल्म भी एक माध्यम है जिसके जरिए अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाता रहता हूं. अंगिका को विश्व में पहचान दिलाने वाले बिहारी ने कहा कि जब तक अंगिका को उसक उचित मुकाम नहीं दिला दूंगा तबतक लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मंदार में भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं.