28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी लौह पुरुष की66वीं पुण्य तिथि

मनायी गयी लौह पुरुष की66वीं पुण्य तिथि फोटो 15 बांका 13: सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते लोग रजौन. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 66वीं पुण्यतिथि पटेल सेवा संघ मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर […]

मनायी गयी लौह पुरुष की66वीं पुण्य तिथि फोटो 15 बांका 13: सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते लोग रजौन. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 66वीं पुण्यतिथि पटेल सेवा संघ मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मुखिया घनश्याम सिंह, शंभुनाथ वर्मा, सरपंच प्रदीप सिंह, अोंकार सिंह भारती, शिवमणि संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह, कुंजबिहारी राव, महेश सिंह, प्रियकांत सिंह उर्फ महंथ जी, मनोज निराला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.————-हमारा गांव हमारी योजना का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू रजौन. हमारा गांव हमारी योजना के तहत एक बार फिर रजौन प्रखंड के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की इच्छानुसार योजनाओं का चयन किया जायेगा. मंगलवार से रजौन के सभागार में ब्लॉक टीम को चार दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया गया है . बांका के डीडीसी प्रदीप कुमार ने रजौन प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर हमारा गांव हमारी योजना कार्यक्र म के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस प्रशिक्षण में ब्लॉक टीम को योजना का चयन गांवों में जाकर कैसे करनी है गांवों का नजरी नक्शा कैसे तैयार करनी है आदि बिषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. पीओ मनोहर लाल के अलावे जीविका के सदस्यों ने मनरेगा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, इंदिरा आवास सहायक व पर्यवेक्षकों सहित ब्लॉक टीम में शामिल अन्य सदस्यों को योजना चयन करने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण 15 से 18 दिसंबर तक 12 पंचायत, वहीं 19 से 22 दिसंबर तक 6 पंचायतों के टीमों को दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद डीडीसी ने बीडीओ, अमित कुमार व सीओ सुमीत कुमार आनंद, पीओ मनोहर लाल, सीडीपीओ के साथ बैठकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिला पार्षद उमेश कुमार वर्मा, पंसस उदय कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.————तीन माह पहले भटकी महिला मिली परिजन से रजौन. कुसुम देवी नामक वृद्ध महिला जैसे ही अपने परिवार वालों से मिली, उसकी आंखों में आंसू छलक आये. अपनी मां व दादी को देख पिता व पुत्र के आंखों में आंसू आ गये. मालूम हो कि रजौन के नवादा बाजार में एक महिला भटक कर आ गयी थी. उसे देख गांव के लोग मानवता के नाते खाने पीने को दे रहे थे. शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी के सचिव शिवपूजन सिंह की नजर पड़ते ही उन्होंने पहल की और अखबार वालों के अलावे प्रशासन को इसकी जानकारी दी. कुसुम देवी नामक उक्त वृद्धा कटोरिया बाजार के प्रेम नगर निवासी स्वर्गीय प्रेम सिंह की पत्नी है, जो लगभग तीन महीने पूर्व राजबारा नदी स्नान करने गयी थी और वही से भटक गयी थी. सोमवार को उक्त महिला के पुत्र सुधीर सिंह, पौत्र राकेश कुमार सिंह, सचित कुमार सिंह के अलावा गांव के प्रमोद कुमार ने रजौन पहुंचे. उन्हें घर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें