कटोरिया/चांदनआनंदपुर : ओपी पुलिस द्वारा कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि भैरोगंज के निकट चलाये जा रहे बाइक चेकिंग अभियान में वर्षों से फरार अभियुक्त पंकज चौधरी को पकड़ने में सफलता मिली है़ पंकज चौधरी बंधुआकुरावा ओपी क्षेत्र के बघवा गांव का रहने वाला है़ उसके खिलाफ देवघर व बांका जिला में डकैती व लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. पंकज पर न्यायालय से चार गैर जमानती वारंट भी जारी किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने सोमवार की रात्रि एसपी डा सत्यप्रकाश के निर्देश पर भैरोगंज के निकट बाइक चेकिंग अभियान चलाया़ इस क्रम में अपाची बाइक समेत पंकज चौधरी व उसके भाई अनंत चौधरी उर्फ आनंद चौधरी को हिरासत में लिया गया़ दोनों ने बताया कि वे झुमराज स्थान से पूजा-अर्चना कर लौट रहे हैं.
आनंदपुर ओपीध्यक्ष ने पकड़े गये अभियुक्त व बरामद बाइक को बंधुआकुरावा ओपीध्यक्ष ज्योतिष दास को सुपुर्द कर दिया़ बंधुआकुरावा ओपीध्यक्ष ने बताया कि फरार पंकज के खिलाफ वारंट है़ उसे जेल भेज दिया गया़ जबकि उसके भाई अनंत उर्फ आनंद चौधरी को पूछताछ के बाद थाना से ही छोड़ दिया गया़