22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन की कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ा प्रशासन

एक दिन की कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ा प्रशासन अब भी जारी है जिले में अोवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालनप्रतिनिधि, बांकाझारखंड से आ रही बालू व ओवर लोड वाहनों की धर पकड़ के एक दिनी अभियान से जिले को करीब 13 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी थी. जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला […]

एक दिन की कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ा प्रशासन अब भी जारी है जिले में अोवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालनप्रतिनिधि, बांकाझारखंड से आ रही बालू व ओवर लोड वाहनों की धर पकड़ के एक दिनी अभियान से जिले को करीब 13 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी थी. जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पिछले सप्ताह पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया था. जिसमें अमरपुर, कटोरिया, चांदन, बांका, शंभुगंज, रजौन सहित अन्य प्रखंडों से करीब ढ़ाई दर्जन अवैध बालू लदे भारी वाहन व ओवर लोड वाहनों को जब्त किया था. जिसमें परिवहन विभाग ने 10 लाख के राजस्व की वसूली की थी जबकि झारखंड से बगैर चलान के बालू लोड करने को लेकर खनन विभाग ने 3 लाख 61 हजार रुपये के राजस्व की वसूली की थी. उसके बाद से खनन विभाग व परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई को बंद कर दिया गया है. ऐसे में वाहन चालक आसानी से झारखंड के बालू को बिहार के मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज आदि इलाके में बेच रहे है. क्योंकि झारखंड में कम कीमत पर ओवर लोड बालू मिल जाती है. मालूम हो कि झारखंड के गोड्डा, दुमका, देवघर आदि जिले में कम राशि से बालू का टेंडर हुआ है. जबकि इस जिले के बालू के लिए बालू संवेदक से करीब 25 करोड़ की राशि ली गयी है. अब अगर झारखंड से होकर बालू बिहार के अन्य जिले में जायेगा तो इस जिले को काफी घाटा लग सकता है. वाहन चालक के द्वारा झारखंड से बालू खरीदने से इस जिले का बालू नहीं खरीदा जायेगा. जिससे बालू संवेदक को घाटा लग सकता है. जिस कारण वह भारी रकम देकर अगली बार टेंडर नहीं ले पायेंगे. जिस कारण इस जिले को भारी राजस्व का घाटा लग सकता है. वहीं इस जिले की सड़कों से होकर भारी वाहन गुजरते है जिससे की इस जिले की सड़कें भी खराब होती है. अगर परिवहन पदाधिकारी व खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जायेगी तो राजस्व के साथ साथ जिले की सड़कें भी बचेंगी. कहते हैं पदाधिकारी जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. इस वक्त मीटिंग में पटना में है. आते ही कार्रवाई की जायेगी. मुकेश प्रसाद, डीटीओ, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें