किसानों की हुई अनदेखी, तो किसान सभा करेगा संघर्ष – जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कसी कमरफोटो 10 बांका 7 : बैठक में उपस्थित किसान प्रतिनिधि, धोरैयाअखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक गुरुवार को मालाहाट धोरैया परिसर में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड तारणी मंडल ने की़ बैठक में मुख्य रूप से धान क्रय केंद्र खोलने में देरी के कारण किसानों को होने वाली परेशानी तथा बीज वितरण में अनदेखी पर विचार विमर्श किया गया़ निर्णय लिया गया कि जो पैक्स किसानों का धान लेने में आनाकानी करेंगे उनके खिलाफ किसान सभा संघर्ष करेगा़ बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने के साथ साथ आगामी 9 एवं 10 जनवरी को बौंसी में होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया़ मौके पर बैठक में भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, किसान सभा के जिला मंत्री उग्रमोहन चौधरी, अंचल मंत्री गिरिधारी राय, किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुरेश सिंह, उमाकांत दर्वे, गौतम सिंह, शशिकांत मंडल, मो इरफान, श्यामानंद सिंह, संतसेवक राय, सुरेंद्र झा, अशोक मंडल, जयप्रकाश रजक, पंसस मो हफीजुदीन, नारायण दास आदि उपस्थित थे़
किसानों की हुई अनदेखी, तो किसान सभा करेगा संघर्ष
किसानों की हुई अनदेखी, तो किसान सभा करेगा संघर्ष – जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कसी कमरफोटो 10 बांका 7 : बैठक में उपस्थित किसान प्रतिनिधि, धोरैयाअखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक गुरुवार को मालाहाट धोरैया परिसर में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड तारणी मंडल ने की़ बैठक में मुख्य रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement