आपत्ति देने धोरैया पहुंचे उर्दू बंगला टीइटी पास अभ्यर्थी बैरंग लौटे – बीआरसी में नियोजन कर्मियों के नहीं रहने से अभ्यर्थी हुए परेशानफोटो 10 बांका 10 : कर्मी के नहीं रहने से नाराजगी व्यक्त करते टीइटी पास अभ्यर्थी प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड संसाधन केंद्र धोरैया में गुरुवार को आपत्ति देने पहुंचे उर्दू बंगला टीईटी पास अभ्यर्थी नियोजन कर्मियों के नहीं रहने के कारण निराश होकर बैरंग वापस लौट गये़ सैकड़ों की संख्या में बीआरसी पहुंचे अभ्यर्थीयों को नियोजन कर्मी दिन के दो बजे तक भी नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा़ आपत्ति देने पहुंचे उर्दू टीईटी पास अभ्यर्थी मो़ सत्तार, मसकुर आलम, इरफान आलम, सहबाज आलम, मोनाजिर आलम, मंजर आलम, शाहिद अंसारी, फरहत बेगम, जुही खातुन, रुखसाना खातून आदि ने बताया कि आपत्ति की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तक ही है़ ऐसे में कर्मियों के नहीं रहने से वे सभी आपत्ति देने से वंचित रह गये़ प्रखंड की सभी पंचायत नियोजन इकाई की भी यही स्थिति है़ पूछने पर पंचायत सचिवों द्वारा बताया जाता है कि उन्हें इस संदर्भ में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है़ जबकि अभ्यर्थियों ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा सभी नियोजन इकाई को एक दिसंबर को सूचना निर्गत करा दी गयी है़ ज्ञात हो कि बांका जिला में टीईटी पास कुल 313 अभ्यर्थी हैं, जिसमें 672 रिक्तियां है़ं
BREAKING NEWS
आपत्ति देने धोरैया पहुंचे उर्दू बंगला टीइटी पास अभ्यर्थी बैरंग लौटे
आपत्ति देने धोरैया पहुंचे उर्दू बंगला टीइटी पास अभ्यर्थी बैरंग लौटे – बीआरसी में नियोजन कर्मियों के नहीं रहने से अभ्यर्थी हुए परेशानफोटो 10 बांका 10 : कर्मी के नहीं रहने से नाराजगी व्यक्त करते टीइटी पास अभ्यर्थी प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड संसाधन केंद्र धोरैया में गुरुवार को आपत्ति देने पहुंचे उर्दू बंगला टीईटी पास अभ्यर्थी नियोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement