23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया के दो पैक्स अध्यक्षों के पास ही है स्मार्टफोन

कटोरिया के दो पैक्स अध्यक्षों के पास ही है स्मार्टफोन – शेष क्रियाशील पैक्स अध्यक्षों को मिला तीन दिनों का अल्टीमेटम- एंड्रॉयड सेट लेकर विभागीय ऐप्लीकेशन डाउनलोड का निर्देशप्रतिनिधि, कटोरियाएक ओर जहां इस बार धान अधिप्राप्ति की सारी जानकारी पैक्स अध्यक्षों को एंड्रॉयड सेट के माध्यम से ही देना है़ वहीं दूसरी ओर प्रखंड के […]

कटोरिया के दो पैक्स अध्यक्षों के पास ही है स्मार्टफोन – शेष क्रियाशील पैक्स अध्यक्षों को मिला तीन दिनों का अल्टीमेटम- एंड्रॉयड सेट लेकर विभागीय ऐप्लीकेशन डाउनलोड का निर्देशप्रतिनिधि, कटोरियाएक ओर जहां इस बार धान अधिप्राप्ति की सारी जानकारी पैक्स अध्यक्षों को एंड्रॉयड सेट के माध्यम से ही देना है़ वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सहकारिता विभाग में कटोरिया के ग्यारह क्रियाशील पैक्सों में से अब तक सिर्फ दो पैक्स अध्यक्षों के पास ही एंड्रॉयड सेट उपलब्ध रहने की रिपोर्ट है़ जिसमें घोरमारा पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार एवं जयपुर पैक्स अध्यक्ष सिकंदर शर्मा शामिल हैं. शेष नौ पैक्स अध्यक्षों को तीन दिनों के भीतर एंड्रॉयड सेट लेकर विभाग को सूचित करने का अल्टीमेटम दिया गया है़ साथ ही मोबाइल नंबर एवं सेट का आइएमइआ नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा गया है़ ताकि उन्हें विभागीय ऐप्लीकेशन भेजा जा सके़ इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर सभी पैक्स अध्यक्षों को इस आशय की विस्तृत जानकारी भी दी़ बैठक में कटोरिया को छोड़ सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित हुए़ उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट प्रतिदिन अपने स्मार्टफोन पर उपलब्ध विभागीय ऐप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन भेजेंगे़ बैठक में पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार, बालकृष्ण यादव, फकरे आलम, जयप्रकाश वर्णवाल, सिकंदर शर्मा, कैलाश यादव, सुरेश यादव, दिलीप कुमार यादव, ईश्वर यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे़ 48 घंटे में किसानों को भुगतानप्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस बार धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जायेगा़ उनके बैंक एकाउंट में आरटीजीएस या नेफ्ट के माध्यम से धान की राशि का भुगतान करने का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को दिया गया है़ सभी पैक्स अध्यक्षों को ससमय भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया है़ ताकि धान बेचने वाले किसानों को भुगतान हेतु भटकना नहीं पड़े़ धान अधिप्राप्ति से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पैक्स क्रय केंद्र, पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थलों आदि पर बैनर-पोस्टर भी लगाने का निर्देश दिया गया है़ ताकि किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके़ पांच पैक्सों को किया गया टैगकटोरिया प्रखंड में कुल ग्यारह क्रियाशील पैक्स हैं. जिसमें किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जायेगी़ इसमें कटोरिया, कठौन, देवासी, हड़हार, घोरमारा, मोचनमा, लकरामा, मोथाबाड़ी, भोरसार-भेलवा, जयपुर व कोल्हासार शामिल हैं. शेष पांच पैक्सों को नजदीक के क्रियाशील पैक्सों में टैग किया गया है़ बड़वासिनी पैक्स को हड़हार पैक्स से टैग किया गया है़ जबकि मनिया को मोचनमा से, बसमत्ता को घोरमारा से और जमदाहा व कटियारी पैक्स को लकरामा पैक्स से टैग (संबद्ध) करने हेतु विभाग से अनुशंसा की गयी है़ पांच पैक्सों के किसान टैग वाले पैक्सों में धान बेच सकेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें