नीतीश ने सूबे का विकास कर जीत लिया जनता का दिल
संगठन को किया जायेगा मजबूत
बांका. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी अपने निजी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बांका पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को अलीगंज स्थित मसजिद में जूमे की नमाज अदा की. उसके बाद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो नौसाद के आवास पर मीडिया से एक संक्षिप्त मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जदयू की सरकार सर्व धर्म की सरकार है. ये सभी वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बाबत कहा कि जनता ने उन्हें अपना पहला पसंद पहले ही बना लिया है. जिले में जदयू की संगठन की मजबूती को और भी तेज किया जायेगा. साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ बोलने से काम नहीं होता काम करने से होता है. नीतीश कुमार ने सूबे का विकास कर जनता का दिल जीता है. इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में जनता देगी.