35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठौन में तेज ज्वर से पीड़ित युवक की मौत

कठौन में तेज ज्वर से पीड़ित युवक की मौत फोटो 24 बीएएन 60 : शव के पास बैठे हताश पिताप्रतिनिधि, कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव के मढियापट्टी मुहल्ला निवासी हुरो यादव के 18 वर्षीय पुत्र टुनटुन यादव की मौत तेज ज्वर से हो गयी़ परिजनों ने बताया कि टुनटुन घर का मवेशी चराने का […]

कठौन में तेज ज्वर से पीड़ित युवक की मौत फोटो 24 बीएएन 60 : शव के पास बैठे हताश पिताप्रतिनिधि, कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव के मढियापट्टी मुहल्ला निवासी हुरो यादव के 18 वर्षीय पुत्र टुनटुन यादव की मौत तेज ज्वर से हो गयी़ परिजनों ने बताया कि टुनटुन घर का मवेशी चराने का काम करता था़ गुरुवार की सुबह से ही उसे बुखार एवं कंपकंपी की शिकायत हुई़ प्राइवेट चिकित्सकों से उसका ईलाज कराया, बुखार भी कम हुआ था, लेकिन शुक्रवार की रात से ही उसे अचानक तेज बुखार आ गया. शनिवार की सुबह पीड़ित टुनटुन के शरीर में कंपकंपी होने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे रेफरल अस्पताल लेकर गये़ अस्पताल में इलाज शुरू ही किया जा रहा था कि उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर टुनटुन की मां लीलावती देवी, पिता हुरो यादव, भाई गुड्डु यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें