शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मुहर्रमफोटो 24 बीएएन 64 व 65 : सूइया क्षेत्र में जुलूस में करतब दिखाते लोगप्रतिनिधि, चांदनप्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. क्षेत्र के सभी करबला में देर रात तक ताजिये का पहलाम हुआ़ मौलाना अब्बास ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि पूरे आलमे इस्लाम में इमाम हुसैन रजिया अल्लाइहो अनहो का पैगाम जो उन्होंने करबला के मैदान में कर दिखलाया. उन्हीं का परचम पूरी दुनिया में मुसलमान इस्लाम का डंका बजाकर पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम देते हैं. साथ ही साथ यह भी कह रहे हैं कि इमामे हुसैन सबका है एवं कयामत तक सबका रहेंगे़ ताजिया का अखाडा चांदन गोंडा, सरकंडा, जेरूआ, सूइया, छींडा, लहरनियां, चिंहुटजोर, बलसारा आदि जगहों पर युवकों ने आकर्षक खेल दिखाया. मुहर्रम को सफल बनाने में डाॅ नवाब अंसारी, अकबर अंसारी, पूर्व मुखिया हबीब अंसारी, मो हाजी, इब्राहिम अंसारी, मुखिया नरेश दास, मुफ्ती मुहम्मद मुस्तकिम अहमद, मो अलाउद्यीन, शाहिद इकबाल, मो आदिल, पंसस तसलीम अंसारी, पूर्व सरपंच जमाल उद्यीन अंसारी, मो इकरामुल, मो जम्हीर, खुशीद आलम ने मुख्य भूमिका निभायी़ मुहर्रम को लेकर बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर सिंहा, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, सूइया ओपी अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सदल-बल के साथ अखाडे पर जमे रहे़
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मुहर्रम
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मुहर्रमफोटो 24 बीएएन 64 व 65 : सूइया क्षेत्र में जुलूस में करतब दिखाते लोगप्रतिनिधि, चांदनप्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. क्षेत्र के सभी करबला में देर रात तक ताजिये का पहलाम हुआ़ मौलाना अब्बास ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement