मेले में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति – मेले से अक्सर गायब रहते हैं दंडाधिकारीप्रतिनिधि धोरैया : दुर्गा पूजा के मद्देनजर डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश के आलोक में धोरैया प्रखंड में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी है़ पूजा के दौरान बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष शोएब आलम रिजर्व गश्ती में रहेंगे़ बटसार में दंडाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव सुनील शर्मा व पुलिस पदाधिकारी एसआइ राजेश कुमार, गंगदौरी में पंस अनिल यादव व एएसआइ सतीश यादव, धोरैया में बीसीओ सुनील मंडल व एसआइ दुर्गानंद हांसदा, ओडा में पंस अनिरुद्ध मंडल व एसआइ महेश सिंह, अहिरो में राजस्व कर्मी बाल्मिकी कापरी, चांदाडीह में पंस युगलकिशोर यादव व एएसआई धनकुंड विजेन्द्र पासवान तैनात रहेंगे़ धनकुंड ओपी में सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर व ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन रिजर्व गश्ती में रहेंगे़ रणगांव में जनसेवक विजय प्रसाद सिंह व धनकुंड ओपी के एसआइ दिनेश सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ विदित हो कि मेले के दौरान अक्सर दंडाधिकारी कम ही देखने को मिलते हैं ऐसे में मेले की कमान पुलिस पदाधिकारियों के कंधे पर ही रहती है़ मेला में होगी सीआरपीएफ की तैनातीथानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार विशेष रूप से सीआरपीएफ के दो बलाटियन को धोरैया बुलाया गया है़ बटसार व त्रिभुवन एकेडमी लहौरिया पैर में इनकी प्रतिनियुक्ति की गयी है़ मंगलवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बाइक से सीआरपीएफ संग प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च किया गया़
BREAKING NEWS
मेले में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
मेले में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति – मेले से अक्सर गायब रहते हैं दंडाधिकारीप्रतिनिधि धोरैया : दुर्गा पूजा के मद्देनजर डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश के आलोक में धोरैया प्रखंड में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी है़ पूजा के दौरान बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष शोएब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement