चुनाव के बाद अब समर्थकों में हो रही है भिड़ंतपैसा मांगने गये पूर्व मुखिया पर प्रमुख पति ने चलायी गोलीफायरिंग में बाल-बाल बचे पूर्व मुखियादोनों तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकीप्रखंड प्रमुख के ससुर व पूर्व मुखिया गये जेलइसके पूर्व सगुनियां व कुरमा में हो चुका है विवादप्रतिनिधि, धोरैयाविधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही क्षेत्र में प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच रंजिश दिनों दिन बढ़ती जा रही है़ चुनावी दंगल में उतरे दलों के प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच इन दिनों पुरानी रंजिश खुल कर सामने आने लगी है़ इसका खामियाजा अब कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है़ अभी विगत दिनों चुनावी रंजिश को लेकर प्रखंड के सगुनियां व कुरमा में उत्पन्न विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गत रविवार की देर रात बकाया पैसा मांगने गये प्रखंड के खड़ौंधा जोठा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार सिंह पर धोरैया प्रखंड प्रमुख के पति ने लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी़ इस घटना में पूर्व मुखिया बाल बाल-बच गये़ एक ने कहा, जान मारने को चलायी गोलीइस बाबत श्रीपाथर ग्राम निवासी पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने थाना में आवेदन कर लाइसेंसी राइफल से जान मारने की नीयत से फायरिंग किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में श्रीपाथर भल्लू निवासी धोरैया प्रखंड प्रमुख के ससुर अरुण कुमार सिंह, प्रमुख पति बब्बू कुमार, आशीष कुमार पिता उमाशंकर सिंह व पटवा निवासी गौतम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मुखिया ने कहा है कि 18 अक्टूबर की रात नौ बजे अरुण सिंह ने बकाया पैसा देने के लिये अपने श्रीपाथर स्थित आवास पर बुलाया़ श्रीपाथर चौक पर आये तो अरुण सिंह के पुत्र प्रमुख पति बब्बू कुमार गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की. बाल-बला बचे. भागने के क्रम में अन्य आरोपियों ने गले से सोने का चेन छीन लिया़ आरोपी अक्सर जान मारने की धमकी देते रहते हैं. दूसरे ने कहा, आये थे रंगदारी मांगनेइधर, दूसरे पक्ष के सूचक अरुण कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार सिंह व गांव के ही पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध एक लाख रंगदारी मांगने को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि आरोपीगण गाली-गलौज करते हुए आये और कहा कि उमाशंकर सिंह कहां है़ मेरे यह कहने पर कि वह भल्लू में एक साल से रहता है़ इसी बात को लेकर पूर्व मुखिया व उसके सहयोगी भड़क गये और कहा कि एक लाख रंगदारी दो नहीं दी, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे़ ए क विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देने के कारण अंजाम भुगतने की धमकी दी़ लाइसेंसी राइफल को पुलिस ने किया जब्तदेर रात घटना की जानकारी मिलते ही धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम अपने दलबल के साथ श्रीपाथर गांव पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की़ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त राइफल को जब्त कर लिया है़ पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार सिंह व प्रमुख के ससुर अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को बांका जेल भेज दिया़ कहते हैं थानाध्यक्षधोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि पूर्व मुखिया अपना बकाया राशि अस्सी हजार मांगने गया था़ इसी बात पर तू-तू-मैं-मैं होने लगी़ मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है़ शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है़ रात भर चला हाईवोल्टेज ड्रामागौरतलब हो कि दोनों पक्ष, दो विशेष दलों से संपर्क रखते हैं. इस कारण इस मामले पर दो दलों के दिग्गजों की विशेष निगाह थी़ इस कारण घटना के बाद से रात भर व सोमवार की सुबह तक हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा़ दोनों पक्षों के दो लोगों के जेल जाने के बाद मामला शांत हुआ़
BREAKING NEWS
चुनाव के बाद अब समर्थकों में हो रही है भिड़ंत
चुनाव के बाद अब समर्थकों में हो रही है भिड़ंतपैसा मांगने गये पूर्व मुखिया पर प्रमुख पति ने चलायी गोलीफायरिंग में बाल-बाल बचे पूर्व मुखियादोनों तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकीप्रखंड प्रमुख के ससुर व पूर्व मुखिया गये जेलइसके पूर्व सगुनियां व कुरमा में हो चुका है विवादप्रतिनिधि, धोरैयाविधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement