13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो 19 बीएएन 62 : कटोरिया में चांदी के आभूषणों से सजी मां भगवती की प्रतिमा प्रतिनिधि कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र में चहुंओर माता देवी की उपासना और अराधना होती रही. क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में […]

मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो 19 बीएएन 62 : कटोरिया में चांदी के आभूषणों से सजी मां भगवती की प्रतिमा प्रतिनिधि कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र में चहुंओर माता देवी की उपासना और अराधना होती रही. क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार व शंख-ध्वनि के बीच मां भगवती की प्रतिमा को प्रतिष्ठापित किया गया. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मां का पट श्रद्घालुओं के लिए खोल दिया गया. इसके साथ ही पूजा-अर्चना व दर्शन हेतु महिला-पुरूष श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कटोरिया बाजार के हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाडी स्थित वैष्णवी दुर्गा पूजा पंडाल, राधानगर, ईनारावरण, गढना, जमदाहा, पड़रिया, बोकनमा, नौवाडीह, बेलचुर, करझौंसा, भोरसार, लक्ष्मीपुर, बडवासिनी आदि दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. समूचा मंदिर परिसर ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता’ के मंत्रों से गूंजायमान हो रहा है. दुर्गा मंदिरों में पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य भक्तों की सुविधा हेतु तत्पर हैं. इससे पहले सोमवार को माता दुर्गा के उपासकों ने शक्ति स्वरूपा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का ध्यान कर आशीर्वाद मांगा. सभी मंदिरों और कलश स्थापन वाले स्थलों पर मां का गुणगान कर दुर्गा सप्तशती पाठ हो रहा है. चहुंओर माता देवी की उपासना और अराधना चरम पर है. -कटोरिया दुर्गा मंदिर के निर्धारित पूजन कार्यक्रमडाला भरें : 20़ 10.2015 मंगलवार 09़ 48 के बादसंधी पूजन (बलि) : 21़10.2015 बुधवार दिन 08़ 41 बजे सेनिशा बलि : 21़10.2015 बुधवार सुबह 9 बजे सेनवमी बलि (छेद) : 21़10.2015 बुधवार शेष रात्रि 3 बजे सेकलश विसर्जन : 22़10.2015 गुरुवार दिन 10़02 बजे सेप्रतिमा विसर्जन : 23़10़.2015 शुक्रवार की संध्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें