15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 500 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस विशाल धार्मिक आयोजन में 500 से अधिक कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया. ढोल-बाजे, डीजे, दर्जनों घोड़े और रथ पर सजी भगवान की आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभायात्रा ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया. कलश शोभायात्रा शंभुगंज बाजार स्थित श्रीश्री 108 सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के चंद्रकूप से जल भरकर प्रारंभ हुआ. सिर पर कलश लिए महिलाएं धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो के गगनभेदी जयकारों के साथ आगे बढ़ती रहीं. वहीं शोभायात्रा के आगे डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर युवाओं की टोली हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्रीराम के नारे लगाती चल रही थी. शोभायात्रा के बीच रथ पर सजी भगवान की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही. मार्ग में शंभुगंज बाजार, खपड़ा मोड़ सहित कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि खपड़ा गांव के बिषहरी मंदिर परिसर में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथावाचन झारखंड के पाकुड़ से पधारी कथावाचिका दैविक पुष्प किशोरी जी द्वारा किया जायेगा, जो श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करायेंगी. शंभुगंज बाजार से निकली कलश शोभायात्रा मुकरी, आरजी, करसोप होते हुए कथा स्थल पहुंची, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से कलश की स्थापना करायी गयी. आयोजन की सफलता को लेकर समस्त ग्रामीण एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel