21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद चुनाव की तैयारी पूरी, सात जुलाई को डाले जायेंगे वोट

फोटो 28 बांका 11 बैठक करते डीएम साकेत कुमार, 12 उपस्थित बीडीओ, सीओ व अन्य.प्रतिनिधि, बांका बिहार विधान परिषद चुनाव 2015 को लेकर डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ओहदे के मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग […]

फोटो 28 बांका 11 बैठक करते डीएम साकेत कुमार, 12 उपस्थित बीडीओ, सीओ व अन्य.प्रतिनिधि, बांका बिहार विधान परिषद चुनाव 2015 को लेकर डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ओहदे के मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसमें चुनाव से संबंधित सभी प्रपत्र एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गयी. मालूम हो जिले में कुल 2956 जनप्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 7 जुलाई 2015 को विधान परिषद के लिए वोट डाले जायेंगे. सभी बीडीओ का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं उन्हें मतदान हेतु अपना निर्वाचन से संबंधी प्रमाण पत्र या अन्य विकल्प के साथ मतदान कर पायेंगे. मतदान का समय सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है. मतदान बैलेट पेपर द्वारा होना है. प्रत्याशी की प्राथमिकता के आधार पर वोट डाला जायेगा. जो कि भारतीय भाषा में अंकित होगा. शब्द या लिखने या चिन्ह लगाने पर मत अवैध माना जायेगा. मतदान की सभी तैयारी विभागीय पदाधिकारियों कर ली गयी है. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीएलएओ, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, ओएसडी, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें