14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की कमी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

बाराहाट. शिक्षक की कमी को लेकर महुआ में छात्र-छात्राओं ने बुधवार विद्यालय में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित बच्चों ने प्रदर्शन के दौरान मध्य विद्यालय महुआ में ताला जड़ दिया. साथ ही विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों में शामिल गौतम कु मार, धीरज कुमार, सोनी कुमारी, मानी कुमारी, अंशु कुमारी, छब्बों […]

बाराहाट. शिक्षक की कमी को लेकर महुआ में छात्र-छात्राओं ने बुधवार विद्यालय में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित बच्चों ने प्रदर्शन के दौरान मध्य विद्यालय महुआ में ताला जड़ दिया. साथ ही विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारी छात्रों में शामिल गौतम कु मार, धीरज कुमार, सोनी कुमारी, मानी कुमारी, अंशु कुमारी, छब्बों राम सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि दो वर्ष पूर्व ही विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है और हाल में अब यहीं से बच्चों के 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिये फॉर्म भरने का भी आदेश आ गया है. लेकिन अब तक विभाग ने यहां एक भी शिक्षक नहीं दिया है.

जिससे नामांकित बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो गया है.प्रदर्शन में शामिल कई स्थानीय नवल किशोर यादव, विकास कुमार यादव, विनय यादव, मुकेश खिरहर, रोहित कुमार, बालेश्वर खिरहर ने बताया की इस समस्या को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों को लिखित तौर पर सूचना दी गयी, लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं की गयी. जिससे बच्चे उग्र होने पर मजबूर हुए हैं. आंदोलन की खबर पर विद्यालय पहुंचे बीइओ संजीव कुमार को भी आक्रोशित बच्चों ने कुछ देर के लिये बंधक बना लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से उन्हें बच्चों के भीड़ से मुक्त कराया गया. विद्यालय पहुंचे अधिकारी ने चार दिन का वक्त लेते हुए नामांकित छात्रों के साथ अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि विद्यालय में तीन से चार शिक्षक ों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अधिकारी के आश्वासन पर बच्चों ने विद्यालय का ताला खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें