फोटो 24 बांका 1 ग्रामीणों से मिलते विधायक राम नारायण मंडल व अन्य. प्रतिनिधि, बांका संपर्क यात्रा के दौरान बुधवार को बांका विधायक राम नारायण मंडल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर केंद्र सरकार की उपलब्धि बतायी. इस दौरान बांका व बाराहाट के सबलपुर, कदरसी, कैमासार, गौरीपुर, दुधारी, लीलागोड़ा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों से मिले. इसमें सरकार के कार्य अटल पेंशन योजना, दुर्घटना योजना, कन्या सुरक्षा योजना से लोगों को लाभ लेने की बात कही. इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में बिजली की समस्या, सड़क, पेयजल, जन वितरण प्रणाली से ससमय अनाज नहीं मिलने को लेकर विधायक से शिकायत की. वही बांका नगर पंचायत के सैजपुर, एकसिंहा, विदायडीय वासी का कहना था कि हमलोग नगर पंचायत में हैं. जिसके एवज में हमलोगों को अनुदानित राशि पर कृषि यंत्र नहीं मिलता है. जबकि हमलोग मुख्य रूप से कृषि पर आधारित हैं. विधायक श्री मंडल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आप लोगों की समस्या दूर की जायेगी. इस मौके पर ढुलढुल सिंह, उगेंद्र मंडल, अजय दास, मुकेश सिन्हा, प्रमोद मंडल, रंजन चौधरी, सुनील चटर्जी, हीरालाल, राघवेंद्र झा सहित अन्य उपस्थित थे.
विधायक ने किया गांवों का दौरा
फोटो 24 बांका 1 ग्रामीणों से मिलते विधायक राम नारायण मंडल व अन्य. प्रतिनिधि, बांका संपर्क यात्रा के दौरान बुधवार को बांका विधायक राम नारायण मंडल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर केंद्र सरकार की उपलब्धि बतायी. इस दौरान बांका व बाराहाट के सबलपुर, कदरसी, कैमासार, गौरीपुर, दुधारी, लीलागोड़ा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement