36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को आसान किस्त पर मिलेगा महिंद्र ट्रैक्टर

फोटो 16 बांका 9 : प्रेस कांसफ्रेंस करते उप महानिदेशक आशीष गुप्ता प्रतिनिधि, बांकाशहर के विजय नगर चौक स्थित जय गुरु ऑटोमोबाइल्स में मंगलवार को उप महानिदेशक महिंद्रा कंपनी द्वारा कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के दुल्लीसार निवासी रवि यादव व पिता शीतल यादव को ट्रैक्टर की चाबी थमायी गयी. प्रेसवार्ता के दौरान उप महानिदेशक बिहार एवं […]

फोटो 16 बांका 9 : प्रेस कांसफ्रेंस करते उप महानिदेशक आशीष गुप्ता प्रतिनिधि, बांकाशहर के विजय नगर चौक स्थित जय गुरु ऑटोमोबाइल्स में मंगलवार को उप महानिदेशक महिंद्रा कंपनी द्वारा कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के दुल्लीसार निवासी रवि यादव व पिता शीतल यादव को ट्रैक्टर की चाबी थमायी गयी. प्रेसवार्ता के दौरान उप महानिदेशक बिहार एवं झारखंड के आशीष गुप्ता व वरीय प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि किसानों के लिए 15 से 60 हॉर्स पावर 215 युवराज ट्रैक्टर लांच किया गया है. इसकी कीमत मात्र 2.61 लाख रुपये है. मध्यवर्गीय किसानों के लिए 35 हॉर्स पावर की 27 इसीओ कीमत पांच लाख 18 हजार है. जो मात्र 68 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वही अर्जुन नोवो 57 हार्स पावर जिसकी कीमत सात लाख 65 हजार है. इस पर कंपनी द्वारा किसानों के लिए कोई ऑफर नहीं दिया गया है. बिहार में मात्र एक बांका ऐसा सेंटर है जहां गाड़ी बिक्री के साथ ही उनके पार्ट एवं सर्विसिंग की सारी व्यवस्था है. किसान इसका भरपूर लाभ लें. किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. जो भी इच्छुक किसान हैं वे वर्तमान में कंपनी द्वारा दिये जा रहे आफर का लाभ उठा सकते हैं. श्री गुप्ता ने कहा कि डाउन पेमेंट एक लाख 75 हजार रुपये दिया है बाकी पैसे किश्त में अदा करेंगे. इस मौके पर जय गुरु आटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर संजीव कुमार, अनुपम गर्ग, अखिलेश सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें