– 500 रुपया प्रति बस टैक्स मांगने का है मामला कटोरिया. थाना क्षेत्र के सिहुलिया मोड़ पर गुुरुवार को रोड में चलने वाली सवारी बस संतोष रथ की तीन गाडि़यों को रोक कर संवाहकों से प्रति गाड़ी पांच सौ रुपया रोज रंगवाजी टैक्स की मांग की गयी. साथ ही संवाहक की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे बस मालिक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर नगदी सहित सोने की चैन और घड़ी छीन ली गयी. घटना के संबंध में बस मालिक बांका थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी बांका के जितेंद्र कुमार सिंह पिता शिवप्रसाद सिंह ने कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौंसा सलैया गांव के अमोद यादव पिता प्रयाग यादव व अन्य साथियों के विरुद्घ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि गुरुवार दोपहर उक्त आरोपी अन्य साथियों के साथ सिहुलिया मोड़ पर संतोष रथ के तीन सवारी बस नंबर बी आर 51ए 3668, बीआर 51ए 4841 एवं बीआर 51 7802 को रोक कर तीनों बसों के संवाहकों से प्रतिदिन 500 रुपया प्रति गाड़ी रंगबाजी की मांग की गयी. संवाहक द्वारा मोबाइल से सूचना पाकर वहां जाकर आरोपी को करझौंसा ले जाकर समझाने का प्रयास करने पर उक्त आरोपी द्वारा गाली गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट कर पॉकेट में रखे 5000 नगद, टाइटन घड़ी एवं गले से सोने की चेन छीन ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
बस मालिक के साथ मारपीट, रुपये छीने
– 500 रुपया प्रति बस टैक्स मांगने का है मामला कटोरिया. थाना क्षेत्र के सिहुलिया मोड़ पर गुुरुवार को रोड में चलने वाली सवारी बस संतोष रथ की तीन गाडि़यों को रोक कर संवाहकों से प्रति गाड़ी पांच सौ रुपया रोज रंगवाजी टैक्स की मांग की गयी. साथ ही संवाहक की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement