10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका का आंदोलन जारी

फोटो 10 बांका 10 : उपवास पर बैठे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका प्रतिनिधि, रजौन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के आगे एक दिवसीय उपवास रखा. वेतनमान सहित नियमित करने की मांग को लेकर इन दिनों आंगनबाड़ी सेविका […]

फोटो 10 बांका 10 : उपवास पर बैठे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका प्रतिनिधि, रजौन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के आगे एक दिवसीय उपवास रखा. वेतनमान सहित नियमित करने की मांग को लेकर इन दिनों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा चरणबद्घ आंदोलन किया जा रहा है. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष डॉली सिन्हा ने किया. प्रचंड गरमी के कारण सेविका संध्या रानी राय, रश्मि लता सिंह के अलावे सहायिका डॉली कुमारी मुर्छित हो गयीं जिसे सेविकाओं ने ही घरेलू उपचार कर उन्हें होश में लाया. इस दौरान रजौन अस्पताल से पहुंचे कर्मियों ने लू से बचाव के लिए ओआरएस सहित कुछ दवाइयां साथ रखने का आग्रह किया. जिसे आंगनबाड़ी कर्मियों ने उपवास कार्यक्रम को लेकर स्वीकार नहीं किया. आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक सरकार से उनकी लड़ाई जारी रहेगी. आगे बताया कि आगामी 03 जुलाई को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा एवं आगामी 06 अगस्त को पटना में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान संघ के सचिव पुतुल रजक, कोषाध्यक्ष नमीता कुमारी, जिला महासचिव शारदा सिन्हा, सुदामा कुमारी, कंचन लता सिंह, अंजु कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें