ePaper

मेला में 465 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व अंतिम चयन के लिए किया पंजीकरण

4 Dec, 2025 7:28 pm
विज्ञापन
मेला में 465 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व अंतिम चयन के लिए किया पंजीकरण

कटोरिया स्थित इंटरस्तरीय राजकीयकृत उच्च विद्यालय परिसर मेंआयोजन

विज्ञापन

कटोरिया में जीविका ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का किया आयोजन

कटोरिया. कटोरिया स्थित इंटरस्तरीय राजकीयकृत उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को जीविका ने प्रखंड स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 13 विभिन्न कंपनियों व प्रशिक्षण केंद्रों ने भाग लिया. मौके पर रोजगार को इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ. इस क्रम में विभिन्न नियोजकों ने कुल 465 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व अंतिम चयन हेतु पंजीकरण किया. वहीं 372 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत किया गया. इस प्रकार कुल 855 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक (जॉब्स) जितेंद्र कुमार, डीडीसी उपेंद्र सिंह, डीपीएम राकेश कुमार, बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा, बीईओ मनोज मिश्र, पीओ प्रशांत कुमार व एचएम संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पहले जयपुर क्षेत्र से पहुंची जीविका दीदी मुनिया देवी के नेतृत्व में आदिवासी महिलाओं की टोली ने सिर पर जल से भरे कांसा का लोटा रखकर आदिवासी गीत व नृत्य के साथ उपस्थित अतिथियों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व अधिकारियों को जीविका दीदियों ने फूलों का पौधा भेंट कर स्वागत किया. मौके पर खरीदारी प्रबंधक अभिषेक कुमार मिश्रा, जॉब्स मैनेजर मनोज कुमार निराला, सीएलएफ अध्यक्ष मीना देवी, सचिव पूनम कुमारी, एमबीके कोमल जायसवाल, कोषाध्यक्ष फूलमनि देवी, एसी आनंद कुमार, सीसी आनंदजीत उपाध्याय, एमबीके सीताराम यादव, कलस्टर फेसलिटेटर सबीना मरांडी, जीविका सीएम ललिता कुमारी, रीना कुमारी, रानी देवी, मनीषा खातून, रूबी कुमारी, सीसी नीरज कुमार, संदीप कुमार, चंदन कुमार, एमआइएस मो मुबारक हुसैन आदि मौजूद थे.

-बिहार के सभी 38 जिलों में लगेगा रोजगार मेला : एसपीएम

जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हो रहा है. इसमें दस हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. बांका जिला के अन्य दो प्रखंडों में भी वृहत स्तर पर रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव दिया गया है. बिहार सरकार, ग्रामीण विकास विभाग व यूको बैंक के संयुक्त सहयोग से संचालित रूरल सेल्फ इंप्लायमेंट इंस्टीच्यूट द्वारा स्वरोजगार से संबंधित प्रोडक्टिव रोजगार के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. उत्पादित सामग्री के विपणन में भी सरकार सहयोग देती है. रोजगार मेला में सभी अच्छी कंपनी पहुंची हैं, जो बिहार के अंदर ही अधिकांश जॉब प्रदान करेगी. मेला में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के उपरांत फाइनल सेलेक्शन के बाद अप्वाइंटमेंट लेटर यानि नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा.

युवाओं को मिलेंगे रोजगार व कौशल के नये अवसर : डीडीसी

बांका के उपविकास आयुक्त उपेंद्र सिंह ने कटोरिया में जीविका की ओर से आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार के नये अवसरों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि इस पहल से क्षेत्र के अनेक युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास के नये अवसर प्राप्त होंगे. डीडीसी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाये गये काउंटरों का निरीक्षण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

लेखक के बारे में

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें