बांका: शहर के विजयनगर में स्थापित शनिदेव मंदिर में छठा स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें सबसे प्रमुख शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक व उनका छप्पन भोग श्रृंगार किया गया. तैलाभिषेक के दौरान शहर के सैकड़ों महिला – पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल हुए. तैलाभिषेक करने के बाद शनिदेव के मंदिर से बाहर निकलते हुए तेल को श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद स्वरूप लिया गया. जिसे लेने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. मंदिर कमेटी के द्वारा पूजा छप्पन भोग श्रृंगार एवं तैलाभिषेक के बाद देर शाम तक प्रसाद का वितरण किया गया.