14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी एजेंट की हत्या में शामिल एक अभियुक्त गिरफ्तार

बांका. बांका-ढाका मोड़ मुख्य मार्ग पर ढाका गांव के निकट महीनों पूर्व रजौन निवासी एलआइसी एजेंट के साथ लूटपाट कर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में शामिल दो गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी. उसकी निशानदेही पर तीसरा अभियुक्त शहर के विजय नगर मोहल्ले के ओम प्रकाश मालाकार को बांका पुलिस […]

बांका. बांका-ढाका मोड़ मुख्य मार्ग पर ढाका गांव के निकट महीनों पूर्व रजौन निवासी एलआइसी एजेंट के साथ लूटपाट कर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में शामिल दो गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी. उसकी निशानदेही पर तीसरा अभियुक्त शहर के विजय नगर मोहल्ले के ओम प्रकाश मालाकार को बांका पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. इस मामले में थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि दुधारी एसबीआइ बैंक लूट में विजय नगर से ही नागमणि मंडल उर्फ मनीष मंडल एवं भाई पांडे मंडल सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था. उसने एलआइसी एजेंट हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. साथ ही बताया था कि इस कांड में ओम प्रकाश भी शामिल था. गिरफ्तारी के बाद तीसरे अभियुक्त ने अपना दोष स्वीकार किया है. बैंक डकैती के मामले में सजा काट रहे दोनों को रिमांड पर लिया गया है. स्वर्गीय माधवन का तैल चित्र किया भेंट बांका. मंदिर की तराई में अवस्थित अद्वैत मिशन के प्राचार्य आदित्य नाथ को स्व माधवन का तैल चित्र अमृता कौशल द्वारा भेंट किया गया. इस संबंध में शिक्षक शैलंेद्र कुमार ने बताया कि अमृता पूर्व में अद्वैत मिशन की छात्रा रह चुकी है. वर्र्तमान में वह भागलपुर के माउंट कार्मेल विद्यालय में कला शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इनके चित्र को देख कर प्राचार्य काफी खुश हुए साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहते हुए अमृता ने कला के क्षेत्र में एक अच्छी प्रस्तुति की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें