फोटो 9 बांका 19 : पृतक की पत्नी फुल्लीडुमर. प्रखंड के खडुआ गांव के धर्मेंद्र चौधरी की मौत ताड़ के पेड़ से गिरने पर हो गयी. पर उसका शव रुपये के अभाव में घर में ही पड़ा रहा. बाद में ग्रामीणों ने छह हजार रुपये चंदा जुटा कर उसका दाह संस्कार करवाया. धर्मेंद दस वर्ष पूर्व से ही अपने ससुराल खडुआ में रह रहा था. मृतक को दो पुत्र राजा चौधरी एवं सनसन चौधरी हैं, जो बीपीएल परिवार में आते हैं. मुखिया संजीव मंडल ने दाह संस्कार के लिए 1500 रुपये दिया. पंच व वार्ड सदस्यों को नहीं मिला भत्ता फुल्लीडुमर. प्रखंड में पंचायत चुनाव के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पंचायत प्रतिनिधियों को भत्ता नहीं मिल पाया है. वार्ड सदस्य त्रिवेणी पुझार, पंच सदस्य सियाधर पासवान, उप सरपंच बिंदु देवी, पंच सदस्य कंचन देवी, वार्ड सदस्य राम लगन भगत, पंच सदस्य कुबेर भगत ने बताया कि सरपंच व मुखिया अपनी-अपनी राशि प्रखंड से प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन पंच एवं वार्ड सदस्यों को आज तक राशि नहीं दी गयी है. प्रखंड कार्यालय के नाजिर कहते हैं कि राशि नहीं आयी है. जिले से आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान कर दिया जायेगा.भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन फोटो 9 बांका 20 : भिक्षाटन करते भाजपा कार्यकर्ता. फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया. पूरे बाजार से सहायता राशि जुटायी गयी. बाजार के लोगों ने इस कार्य में सहयोग दिया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव, दीपू सिन्हा, पप्पू सिंह, रविंद्र मंडल, कुणाल भगत, बबलू भगत आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
चंदा कर किया दाह संस्कार
फोटो 9 बांका 19 : पृतक की पत्नी फुल्लीडुमर. प्रखंड के खडुआ गांव के धर्मेंद्र चौधरी की मौत ताड़ के पेड़ से गिरने पर हो गयी. पर उसका शव रुपये के अभाव में घर में ही पड़ा रहा. बाद में ग्रामीणों ने छह हजार रुपये चंदा जुटा कर उसका दाह संस्कार करवाया. धर्मेंद दस वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement