27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची

सेवा में, श्रीमान्, संपादक महोदय/ प्रादेशिक डेस्क प्रभारी महोदयविषय- शनिवार 09 मई 2015 को प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची के संबंध में पृष्ठ तीन की खबरों की सूची.1. शिक्षकों का हड़ताल जारी फिर भी स्कूल में चल रहा है एमडीएम.2. फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खडौआ गांव वासी धमेंद्र चौधरी की मौत पेड़ से […]

सेवा में, श्रीमान्, संपादक महोदय/ प्रादेशिक डेस्क प्रभारी महोदयविषय- शनिवार 09 मई 2015 को प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची के संबंध में पृष्ठ तीन की खबरों की सूची.1. शिक्षकों का हड़ताल जारी फिर भी स्कूल में चल रहा है एमडीएम.2. फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खडौआ गांव वासी धमेंद्र चौधरी की मौत पेड़ से गिरने पर हुई थी जिसके कफन के लिए अब ग्रामीणों ने की चंदा. जानकारी मिली है कि धमेंद्र एक अत्यंत ही गरीब व्यक्ति था.3. बाराहाट में बिना पंजीयन के चल रहे हैं कई निजी विद्यालय.पृष्ठ चार की खबरों की सूची.1. ओपी क्षेत्र में चिकन पॉक्स का प्रकोप जारी.2. बेलहर प्रखंड क्षेत्र के दमजोर गांव में बन रहे सामुदायिक भवन का सारा पैसा निकासी हो चुका है जबकि भवन अभी अधूरा है.3. शंभुगंज में ट्रांसफरमर जलने से कई गांव जूझ रहा है बिजली की समस्या से पृष्ठ पांच की खबरों की सूची.1. बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से पुलिस की मौत पर आम जन का कहना है कि अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव, इस घटना का कारण. संवाददाता – चंदन कुमार, हीरालाल, संतोष कुमार झा, नवनीत कुमार, निरंजन कुमार, मुकेश कुमार. कार्यालय में उपस्थित थे. प्रियरंजन कार्यालय प्रभारी 09-05-2015

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें