बेलहर: थाना क्षेत्र के बिज्जी खरबा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में वृद्ध की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वृद्ध तेतर पंडित (80) की पत्नी शनिचरिया देवी ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह सुबह काम से बहियार गयी थी.
लौट कर घर आने पर देखा कि उसके घर के बाहर इना देवी, भारती देवी व सरीता देवी खड़ी थीं. घर के अंदर गयी तो मेरे घर से सब्जु पंडित, पप्पू पंडित, भिक्की पंडित लाठी-डंडा लेकर भाग रहे थे. इस बीच उनके पति तेतर पंडित की मौत हो चुकी थी. उसने यह भी दावा किया है कि उक्त लोगों ने ही उसके पति की हत्या की है. कहा कि उक्त लोगों ने पूर्व में भी उसके घर पर लूटपाट की थी.
कई बार किया था झगड़ा : बिज्जी खरबा में 88 घर सरकार की जमीन पर बसे हैं. इनके साथ तेतर पंडित भी रहता था, लेकिन तीन-चार वर्षो से तेतर पंडित को वहां से भगाने के लिए कई बार उक्त लोगों ने झगड़ा किया था. थाने में केस भी हुआ था. इस भूमि विवाद पर कई बार राजस्व कर्मचारी व सरकारी अमीन द्वारा जमीन की नापी कर तेतर पंडित के पक्ष में रिपोर्ट दी गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं शनिचरिया देवी का कहना था कि आरोपियों ने उसके पति की हत्या कर दी और अब वे उसके इकलौते पुत्र, जो कोलकाता में रहता है, उसकी भी हत्या इन लोगों द्वारा की जा सकती है.