फोटो : 7 बांका 14 और 15 : जांच करते चिकित्सक और चिकन पॉक्स से ग्रसित लोग बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के बलुआतरी गांव में गुरुवार को मेडिकल की टीम पहुंची. टीम ने चिकन पॉक्स से पीडि़त मरीजों का इलाज किया. गांव में दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिले. इन मरीजों में सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे हैं. चिकित्सक ऋषिकेष सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव के नकुल लैया की पत्नी चुमरी लैया, पुत्र संजय लैया, बेटी उर्मिला लैया, बदरी लैया के पुत्र काशी लैया, मनसुख, बेटी दिलखुश, कुंदन लैया, सानिया, मुस्कान खातून, मो दानिश, अफरोज आलम सहित 26 रोगियों का इलाज किया. साथ ही पूरे गांव व आस पास के इलाके में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. चिकित्सक ने बताया कि गंदगी की वजह से यह रोग फैलता है. इसलिए अपने आसपास व घरों की साफ सफाई रखनी चाहिए. टीम मंे एएनएम सुमन कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. सरपंचों को मिला प्रशिक्षण बौंसी. 13 अप्रैल से बौंसी प्रखंड में पंचायत के सरपंच, पंच, ग्राम कचहरी सचिव आदि का प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया. समापन के मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण को जो जानकारी दी गयी उसका सही प्रयोग करे. इस मौके पर सीओ महेंद्र प्रसाद, नीलेश कुमार, मास्टर टे्रनर मनोज उपाध्याय, नरेश झा सहित असनाहा पंचायत के सरपंच, पंच व सचिव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चिकेन पॉक्स के मरीजों की जांच
फोटो : 7 बांका 14 और 15 : जांच करते चिकित्सक और चिकन पॉक्स से ग्रसित लोग बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के बलुआतरी गांव में गुरुवार को मेडिकल की टीम पहुंची. टीम ने चिकन पॉक्स से पीडि़त मरीजों का इलाज किया. गांव में दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिले. इन मरीजों में सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement