फोटो-27 बांका- 26- भूक ंप से खौफजदा लोगों की तसवीरबिजली गुल होते ही घबरा कर बाहर निकल जाते हैं लोग प्रतिनिधि, बांका पिछले तीन दिनों से एक के बाद एक भूकंप के झटके से लोग दशहत में जी रहे हैं. शनिवार को भी शाम करीब 6:10 बजे भूकंप के झटके से लोग घर के बाहर निकल कर ईश्वर को याद करने लगे. लोग अपने परिजनों से मोबाइल से कुशल क्षेम कुशल पूछने लगे. बिजली गुल होते ही लोगों के मन में आशंका जग जाती है कि शायद फिर धरती डोलने वाली है लोग घबरा कर घर के बाहर खाली स्थान में पहुंच जाते हैं. करहरिया रोड में शास्त्री चौक के करीब रहने वाले डायट के छात्र रोहित कुमार ने बताया कि मुहल्ले में ट्यूशन पढ़ा रहे थे तभी भूकंप का एहशास होते ही लोग घर के बाहर निकल पड़े. एक दूसरे का मकान की परिधि से बाहर व बिजली की तार से दूर रहने को चिल्ला रहे थे. रतजगा करके लोग सुबह होने पर थोड़ी राहत महसूस करते हैं. कटोरिया रोड में दुकानदार बिना शटर गिराये ही मेन रोड पर पहुंच गये. प्रतिज्ञा इंडेन गैस कार्यालय के पीछे चल रहे भन निर्माण में राज मिस्त्री व मजदूर दीवार फांदकर कूदते हुए खाली पड़े खेत में जमा हो गये. दीनदयाल छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक सह विद्या मंदि र के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अधिकांश छात्रावास के बच्चों को घर पहुंचा दिया गया है. दूर के छात्र को मंगलवार तक घर पहंुचा दिया जायेगा. इधर निजी विद्यालय में शिक्षक अखबार के पन्ने व फेसबुक पर जहां तहां की तसवीर एक दूसरे को दिखाते हुए पीडि़त परिवार के प्रति दु:ख व्यक्त कर रहे थे.
BREAKING NEWS
भूकं प से दशहत के साये में जी रहे लोग
फोटो-27 बांका- 26- भूक ंप से खौफजदा लोगों की तसवीरबिजली गुल होते ही घबरा कर बाहर निकल जाते हैं लोग प्रतिनिधि, बांका पिछले तीन दिनों से एक के बाद एक भूकंप के झटके से लोग दशहत में जी रहे हैं. शनिवार को भी शाम करीब 6:10 बजे भूकंप के झटके से लोग घर के बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement