रजौन: महंगाई भत्ता चिकित्सा भत्ता व आवासीय भत्ता को लेकर अनशन कर रहे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गुरुवार को स्थानीय विधायक सह शासी निकाय के अध्यक्ष मनीष कुमार की पहल पर अपना धरना फिलहाल समाप्त कर दिया.
आगामी 25 अप्रैल को शासी निकाय की बैठक तक के लिये स्थगित कर दिया है. विधायक ने अनशन पर बैठे प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो सुनील कुमार चौधरी ,प्रो राकेश्ज्ञ कुमार दास , अनिल कुमार सिंह के अलावे आदेश पाल मुनेश्वर यादव, नित्यानन्द सिंह लिपिक प्रकाश कुमार सिंह ,उमेश प्रसाद सिंह को जूस पिलाकर अनशन तुडवाया. विधायक ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल को प्रस्तावित शासी निकाय की बैठक में दोनो पक्षों की बातों को सुंनने के बाद नियमानुसार जो उचित होगा उस पर निर्णय लिया जायेगा.
विधायक ने आंदोलनकारियों को सर्वसम्मति से निर्णय लने को कहा .इसके बाद आंदोलनकारियों ने यह निर्णय लिया कि अगर सम्बद्घ महाविद्यालयों के गैर अनुमोदित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता, चिकित्सकीय भत्ता एवं आवासीय भत्ता मिलने का प्रावधान है तो हमें मिलनी चाहिये अगर नहीं है तो वित्त रहित शिक्षा नीति से जुडे सभी कॉलजों के लिये एक समान नियम होना चाहिए. विधायक ने बताया कि उन्होंने कॉलज ब्यवस्था व विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारियों से वार्ता की है.नियमानुसार जो उचित होगा उसपर फैसला लिया जायेगा.