22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह पूर्वक मनायी गयी कामरेड वासूदेव की 35वीं पुण्यतिथि

एसडीएमवाई कॉलेज परिसर धोरैया में शुक्रवार को शहीद काॅमरेड वासुदेव यादव की 35वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी

धोरैया.

एसडीएमवाई कॉलेज परिसर धोरैया में शुक्रवार को शहीद काॅमरेड वासुदेव यादव की 35वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी. इससे पूर्व भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकाली. एसडीएमवाई कॉलेज परिसर में भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण यादव ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया. कॉलेज परिसर में शहीद काॅमरेड वासुदेव यादव के प्रतिमा पर पूर्व एमएलसी संजय कुमार, बीएन कॉलेज के सचिव डा. अजय कुमार यादव, भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, भाकपा अंचल मंत्री गिरधारी राय, गौतम सिंह, रंजन शर्मा, शोभाकांत यादव, उमाकांत दर्वे, जलधर राय, संतसेवक राय, भुवनेश्वर यादव, जवाहरलाल राय आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पूर्व एमएलसी सह भाकपा के वरीय नेता संजय कुमार ने अपने पिता के सिद्धांतों पर चलते हुए पूरा करने की बात कही. बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव डा. अजय कुमार यादव ने कहा कि इस सुदूर देहात में उनके पिता के द्वारा शिक्षा का अलख जगाने की जो नींव रखी गयी थी, वे उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. इस दौरान धोरैया सहित बांका एवं भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे भाकपा कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel