19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया मुशायरा 15 मार्च को

जुटेंगे लाखों लोग, समिति सदस्य कर रहे हैं व्यवस्था.प्रतिनिधि, धोरैया आगामी 15 मार्च को धोरैया के महिला बिशनपुर पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. होने वाले इस भव्य मुशायरा में लाखों की तादात में दर्शक के पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर आयोजक अमन व […]

जुटेंगे लाखों लोग, समिति सदस्य कर रहे हैं व्यवस्था.प्रतिनिधि, धोरैया आगामी 15 मार्च को धोरैया के महिला बिशनपुर पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. होने वाले इस भव्य मुशायरा में लाखों की तादात में दर्शक के पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर आयोजक अमन व इत्तेहाद फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. फाउंडेशन के अध्यक्ष फारूख रेजा व संरक्षक पूर्व जिला पार्षद रफीक आलम ने बताया कि मुशायरा में देश के नामचीन हस्तियां अपनी फन का जलवा बिखेरेंगे. मुशायरा के आयोजन के सफल संचालन में अपनी महती भूमिका निभा रहे मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष परवेज अख्तर ने बताया कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र मुंबई के शायर इरशाद अंजुम, अलताफ जिया, अशोक सुंदरानी भोपाल, सबीना आदिब लखनउ, रूकसार बलरामपुरी युपी, तरन्नुम नाज फतेहपुर युपी, गुले शबां, फारूक सरियावी सहसराम, शदाब आंजमी आजमगढ़, शहबाज तन्हां महिलावी बिहार आदि शिरकत करेंगे. मोशायरा के आयोजन क ो लेकर मो. मोजीब, मास्टर अयूब, मो. मोईन, मो. सज्जाद, मो. हलीम, मो. इलियास, मो. फईम आजाद आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें