भाकपा के धोरैया अंचल परिषद का 29वां अंचल सम्मेलन का हुआ आयोजन
धोरैया. भाकपा के धोरैया अंचल परिषद का 29 वां अंचल सम्मेलन का आयोजन शनिवार को अहिरो पंचायत के धरहारा गांव में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के वरीय नेता व पूर्व एमएलसी संजय कुमार द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन के साथ किया गया. सम्मेलन में विभिन्न शाखा के शाखा सचिव एवं अंचल सम्मेलन के लिए नामित प्रतिनिधि ने भाग लिया. इसमें विगत तीन साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श करते हुए पार्टी संगठन एवं इसके अनुसांगिक संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार के गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए आगामी चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया. पूर्व एमएलसी ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की बात कही. रात भर चलने वाले इस सम्मेलन में नए अंचल परिषद एवं अंचल कार्यकारी का गठन किए जाने की बात कही गयी. मौके पर भाकपा नेता मुनीलाल पासवान सहित अन्य मौजूद रहे. सम्मेलन की कार्यवाही अध्यक्ष मंडल उमाकांत दर्वे, बाबूलाल यादव एवं मोहम्मद शमीमुद्दीन की अध्यक्षता में प्रारंभ की गयी. मंच संचालन गौतम सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

