फोटो : 4 बांका 2 : पुरस्कार वितरण करते एएसपी अरुण कुमार सिंहप्रतिनिधि, बांकाइंडोर स्टेडियम में पिछले 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक हुए जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण एएसपी अरुण कुमार सिंह ने किया. खेल का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ, बिहार शिक्षक क्लब, पटना की जिला इकाई बांका के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. इस दौरान मंच पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सत्यकाम मुख्य अतिथि थे. साथ ही जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव अंबर मुखर्जी, जिला कराटे संघ के अध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षक चंदन कुमार, जितेंद्र झा सहित अन्य उपस्थित थे. ओपेन में शिवम कुमार,अंडर 16 ब्वायज में शुभम सिंहअंडर 16 गर्ल में रश्मि कुमारीअंडर 12 ब्वायज में ऋषभ राजअंडर 12 गर्ल में कोमल कुमारीयुवा जद यू ने की जिला कार्यसमिति गठितबांका. युवा जद यू ने संगठन को मजबूती के लिए जिला कमेटी में दो उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, तीन सचिव का मनोनयन किया गया. सभी सदस्यों को अलग अलग प्रखंडों का प्रभारी बनाया गया. इसकी जानकारी जिला संयोजक मनीष कुमार ने दी. पद नाम प्रखंड उपाध्यक्ष निरज कुमार शर्मा अमरपुर, शंभूगंज उपाध्यक्ष ज्ञान आर्य रजौन, धोरैयामहासचिव अमित आर्या बाराहाट, बौंसीमहासचिव अशरफुल होदा नहीं मिलामहासचिव राजेश कुमार सिंह नहीं मिलासचिव विवेकानंद पंडित बेलहर, फुल्लीडुमरसचिव निरज कुमार गुप्ता कटोरिया, चांदनसचिव चंदन कुमार नहीं मिला
पुरस्कार वितरण समारोह
फोटो : 4 बांका 2 : पुरस्कार वितरण करते एएसपी अरुण कुमार सिंहप्रतिनिधि, बांकाइंडोर स्टेडियम में पिछले 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक हुए जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण एएसपी अरुण कुमार सिंह ने किया. खेल का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ, बिहार शिक्षक क्लब, पटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement