बांका. बिहार सरकार के मंत्री दामोदर राउत शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए बांका पहुंचे. जानकारी के अनुसार एमपी चुनाव के समय महेश गुप्ता, मनोज यादव व श्री राउत पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले को लेकर मंत्री बांका पहुंचे थे.
कोर्ट में पेशी होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी से मिल कर अपने संगठन की मजबूती के लिए कई निर्देश दिये. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाध्यक्ष श्री मंडल में बताया कि कोर्ट में पेशी होने के लिए मंत्री जी बांका पहुंचे थे. पेशी होने के बाद चले गये.