बांका. धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवसृजित उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाखा में साइकिल योजना की राशि में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रखंड के जोठा निवासी अवधेश प्रसाद सिंह के द्वारा आरटीआइ के द्वारा मांगे गये रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. विद्यालय में नामांकित छात्र 30 हैं.
बावजूद इसके 48 छात्रों के बीच साइकिल की राशि का वितरण कर सभी सरकारी कागजात की खाना पूर्ति कर दी गयी है. मामला तब उजागर हुआ जब श्री सिंह द्वारा आरटीआइ के तहत रिपोर्ट मांगी गयी. रिपोर्ट के अनुसार नामांकित छात्र 30 हैं लेकिन इस योजना की राशि का वितरण 48 छात्रों के बीच किया गया है जो जांच का विषय है.
इस मामले में आवेदक ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से योजना की राशि का गलत वितरण किया गया. पंजी बना कर राशि की लूट की गयी है. डीइओ ने कहा इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा किया गया है तो मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.