प्रखंड मुख्यालय में लगा कठौन का पेंशन शिविरफोटो है : फोटो संख्या 27 बीएएन 64 पेंशन लेने हेतु उमड़ी लाभुकों की भीड़प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के कठौन व बसमत्ता पंचायत का प्रभार दूसरे पंचायत सचिव को दिया गया है. बीडीओ रामपुकार यादव ने प्रदीप कुमार दूबे को दोनों पंचायतों से प्रभार मुक्त कर दिया है. घोरमारा के पंचायत सचिव प्रमोद कुमार को कठौन पंचायत का प्रभार दिया गया है, जबकि सुधीर चौधरी को बसमत्ता पंचायत का प्रभार दिया गया है. उनके पास पूर्व से ही कटियारी व कोल्हासार पंचायत का प्रभार है. प्रभार मुक्त किये गये प्रदीप कुमार दूबे से बीडीओ ने कठौन पंचायत के पेंशन वितरण शिविर से बिना छुट्टी के ही गायब रहने पर स्पष्टीकरण भी पूछा है. इधर, गुरुवार को प्रदीप कुमार दूबे से शेष बचे पेंशन राशि जमा लेकर बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय में ही कठौन पंचायत के लाभुकों के लिए पेंशन राशि वितरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें शाम तक 104 लाभुकों को पेंशन का भुगतान हुआ. इस कार्य में ग्राम पंचायत पदाधिकारी नवीन कुमार जमुआर को लगाया गया था. जिसमें प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने भी सहयोग किया. ज्ञात हो कि गत बुधवार को अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ ने कठौन पंचायत भवन में आयोजित पेंशन वितरण शिविर का निरीक्षण किया था. जिसमें पंचायत सचिव की अनुपस्थिति में मुखिया द्वारा पेंशन की राशि का वितरण हो रहा था. बीडीओ ने तत्काल सारे रजिस्टरों को जब्त कर पेंशन वितरण को रोक दिया था. शिविर से बिना सूचना के अनुपस्थित पंचायत सचिव प्रदीप कुमार दूबे से कठौन व बसमत्ता दोनों पंचायतों से पंचायत सचिव का प्रभार वापस ले लिया गया है.
BREAKING NEWS
बदले गये कठौन व बसमत्ता के पंचायत सचिव
प्रखंड मुख्यालय में लगा कठौन का पेंशन शिविरफोटो है : फोटो संख्या 27 बीएएन 64 पेंशन लेने हेतु उमड़ी लाभुकों की भीड़प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के कठौन व बसमत्ता पंचायत का प्रभार दूसरे पंचायत सचिव को दिया गया है. बीडीओ रामपुकार यादव ने प्रदीप कुमार दूबे को दोनों पंचायतों से प्रभार मुक्त कर दिया है. घोरमारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement