फोटो 18 बांका 02-बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्तागण. अमरपुर. प्रखंड जदयू कार्यालय में सोमवार को युवा जदयू की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई. मौके पर प्रमंडलीय प्रभारी मनीष कुमार झा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में 2025 से 2030 फिर से नीतीश का नारा बुलंद करते हुए 225 सीटें जीतकर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया. जिला प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्य को गिना कर जनता से वोट लिया जायेगा. युवा जदयू जिलाध्यक्ष ई. नीरज कुमार ने कहा कि 2025 का चुनाव पार्टी के लिए ऐतिहासिक होगा. सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य और सुशासन के दम पर प्रदेश में दोबारा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे. हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक सक्रिय होकर संगठन को मजबूत करने की अपील की. कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य की लड़ाई है. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 24 अगस्त को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल अमरपुर विधानसभा का दौरा करेंगे. उनके आगमन पर भव्य स्वागत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से मुंगेर के जिला सचिव आनंद सिंह, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, अंजनी कुमार साह, युवा जदयू जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार कुशवाहा, अमृत कुमार, अमित कुमार सिंह, चंदन सिंह, पवन कुमार सिंह, शुभम कुमार, अमित सिंह, गोपाल राय, प्रेम कुमार राय, रतन कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कापरी, अश्वनी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

