23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमरपुर विस के 2.92 लाख मतदाता करेंगे वोट, ईवीएम के साथ बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मी

लोकतंत्र के महापर्व में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 92 हजार 529 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे

अमरपुर

लोकतंत्र के महापर्व में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 92 हजार 529 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए विस क्षेत्र में कुल 383 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें अमरपुर प्रखंड में 217 व शंभुगंज प्रखंड में 166 मतदान केंद्र शामिल हैं. इन मतदान केंद्रों पर एक लाख 55 हजार 224 पुरुष व एक लाख 37 हजार 385 महिला मतदाता तथा तीन थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन सभी मतदान केंद्रों पर सफलतापूर्वक मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर शाहपुर उच्च विद्यालय डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी व पुलिस बल को ईवीएम व मतदान कार्य की सामग्री का वितरण किया गया.

डिस्पैच सेंटर दिनों भर रही चहल-पहल, आइजी ने लिया जायजा

उच्च विद्यालय शाहपुर स्थित डिस्पैच सेंटर में सोमवार को मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों की दिनभर आवाजाही बनी रही. मतदान सामग्री वितरण के साथ ही पोलिंग पार्टियों को निर्धारित मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रही. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. दोपहर बाद आइजी विवेक कुमार डिस्पैच सेंटर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम के वितरण तथा पोलिंग पार्टी के आवागमन से जुड़ी जानकारी प्राप्त किया. आइजी ने मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. डिस्पैच सेंटर पर आइजी लगभग दो घंटा तक रुककर ईवीएम व वीवीपैट वितरण की व्यवस्था, वाहनों की तैनाती, सुरक्षा घेरा तथा मतदान दलों के प्रस्थान के जायजा लिया. आइजी ने सभी बूथ पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था करने तथा मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसको लेकर भी निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीपीओ अमर विश्वास, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां समय पर निर्धारित मतदान केंद्रों की ओर रवाना की जा रही है. डिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं जिलास्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र की निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel