21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेपी के बच्चों ने रंगों से कराया जीव विज्ञान से अवगत

फोटो: 25 बांका 9: विजयी बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, बांकासमुखिया मोड़ स्थित एसकेपी आवासीय विद्यालय राजपुर में जीव विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम-नवम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का परिणाम टीएनबी कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग के डॉ कृष्ण चंद्र मिश्र एवं डॉ फारुक अली ने […]

फोटो: 25 बांका 9: विजयी बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, बांकासमुखिया मोड़ स्थित एसकेपी आवासीय विद्यालय राजपुर में जीव विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम-नवम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का परिणाम टीएनबी कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग के डॉ कृष्ण चंद्र मिश्र एवं डॉ फारुक अली ने घोषित किया. मौके पर डॉ कृष्ण चंद्र ने कहा कि चित्रांकन परिणाम का आधार चित्र की गुणवत्ता साफगोई, वर्गीकरण की संख्या, एक चित्र को दूसरे में समावेश के आधार पर निर्णय लिया गया है. साथ ही कहा कि छोटे बच्चों ने अच्छे चित्र बना कर शिक्षक और विद्यालय को गौरवान्वित किया है. साथ ही कहा कि छात्र जीव विज्ञान पढ़ कर भविष्य में अपनी जिंदगी के मुकाम को पा सकते है. मौके पर स्कूल के जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन चित्रकारी कर लोगों को जीव विज्ञान की दुनिया से अवगत कराया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य मानष पाठक सहित अन्य उपस्थित थे. ये हुए विजयी वर्ग दशमप्रथम: सीमांत कुमारद्वितीय: विकास कमलतृतीय: धनंजय वर्ग नवम प्रथम: सिमरन कुमारीद्वितीय: रोहित कुमारतृतीय: आशीष भुवानियां वर्ग अष्टमप्रथम: सुदर्शन द्वितीय: अवनीकांत तृतीय: मृणाल आनंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें