22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि को जोतते तीन गिरफ्तार

फोटो है : फोटो संख्या 14 बीएएन 60 जब्त खैर की लकड़ीप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया वन परिक्षेत्र के आमावरण (तरगच्छा) गांव में शुक्रवार की सुबह वन भूमि पर अवैध ढंग से जोत-कोड़ करते एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में महेंद्र पंडित पुत्र लक्ष्मण पंडित व तिलक पंडित शामिल हैं. […]

फोटो है : फोटो संख्या 14 बीएएन 60 जब्त खैर की लकड़ीप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया वन परिक्षेत्र के आमावरण (तरगच्छा) गांव में शुक्रवार की सुबह वन भूमि पर अवैध ढंग से जोत-कोड़ करते एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में महेंद्र पंडित पुत्र लक्ष्मण पंडित व तिलक पंडित शामिल हैं. वनपाल मो अब्दुल जब्बार ने वनरक्षी रामवृक्ष पासवान, अखिलेश्वर नारायण उपाध्याय व बलराम सिंह के साथ तरगच्छा सुरक्षित वन की गश्ती के दौरान उक्त कार्रवाई की है. वन अधिकारियों ने मौके से हल, जुआठ व कुदाल भी जब्त की है. इस मामले में वनपाल के बयान पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 व 64 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों लोगों को पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया गया. इधर गिरफ्तार महेंद्र पंडित ने बताया कि वे उक्त जमीन पर वर्षों से खेती कर रहे हैं. धान की फसल काट कर गेहूं की बोआई के लिए जमीन की जुताई कर रहे थे. खैर की लकड़ी काटने में पांच नामजदकटोरिया के दर्वेपट्टी गांव में गत मंगलवार को बरामद खैर की तीस पीस जब्त लकड़ी के मामले में पांच नामजद लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में दर्वेपट्टी गांव के चिरगुनी पंडा, नरेश दर्वे, अवधेश दर्वे, ढिब्बा दर्वे और नंदलाल दर्वे को अभियुक्त बनाया गया है. कांड के अनुसंधानकर्ता सह वनपाल मो अब्दुल जब्बार ने कहा कि अभियुक्तों का गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें