14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने ली सलीम अली की जानकारी

बांका . स्थानीय एसकेपी विद्या बिहार डॉ सलीम अली के बारे में व्यापक रूप से जानकारी दी गयी. जानकारी देते हुए विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि आज के ही दिन महान भारतीय पक्षी के जनक डॉ सलीम अली का जन्म हुआ था. पक्षी के प्रेम और उनकी आवाज […]

बांका . स्थानीय एसकेपी विद्या बिहार डॉ सलीम अली के बारे में व्यापक रूप से जानकारी दी गयी. जानकारी देते हुए विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि आज के ही दिन महान भारतीय पक्षी के जनक डॉ सलीम अली का जन्म हुआ था. पक्षी के प्रेम और उनकी आवाज को समझने वाले इस महान डॉ की जीवनी बतायी गयी. इस अवसर पर छात्र आरीफ, दिव्या, मृणाल, सोनू, मोनू, विभूति, अभिषेक, अंकित, राजी, दीक्षा आदि उपस्थित थे. कैंपस एंबेसडर की नियुक्तिबांका . भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम स्वीप के लिए कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति की गयी. इसमें जिले के दस महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को चुना गया. संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्यों को निदेश दिया गया कि इन एंबेसडरों का संबंध किसी भी राजनीतिक दलों से नहीं हो. धोरैया कॉलेज रोशन कुमार, बसंती कुमारी, धौनी कॉलेज : नेहा कुमारी, शैलेंद्र कुमार,अमरपुर कॉलेज : साक्षी कुमारी, शनि कुमारबाराहाट कॉलेज : राजेश कुमार साह, अमिता कुमारीबौंसी कॉलेज : पंकज कुमार शर्मा, मिस प्रियाशंभूगंज कॉलेज : रॉकी कुमार सिंहभूसिया कॉलेज : अविनाश कुमार, रसना भारतीकटोरिया कॉलेज : रिंकु कुमारी, राकेश कुमार पोद्दार,शाहपुर कॉलेज : चांदनी कुमारी, साजन कुमारपहला मैच आजबांका . जिला फुटवॉल संघ के द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन फुटवॉल लीग चैंपियनशिप 2014-15 का आयोजन शुक्रवार को पहले मैच के साथ होगा. लीग का पहला मैच भेड़ामोड़ मैदान पर होगा. जिसमें कुर्माडीह बनाम बीएफसी बांका के बीच होगा. आशय की जानकारी संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें