21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गचिया में राजस्व महाअभियान के तहत लगा शिविर, 167 आवेदन हुए प्राप्त

प्रखंड के गचिया बसबिट्टा पंचायत के गचिया गांव में राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया.

धोरैया. प्रखंड के गचिया बसबिट्टा पंचायत के गचिया गांव में राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 167 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें जमाबंदी त्रुटि सुधार के लिए 130, ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने के लिए 35 तथा बंटवारा आधारित नामांतरण के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हैं. बताया गया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का यह महा अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. वहीं आयोजित शिविर में प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने पहुंच कर रैयतों की समस्या को सुना. प्रमुख ने रैयतों से अपील की कि यह सरकार की बहुत ही अच्छी मुहिम है. बहुत सारे रैयत दो चीज के लिए काफी परेशान रहते हैं. जिनका जमाबंदी ऑनलाइन हो गया है, परंतु ऑनलाइन में कुछ ना कुछ त्रुटि रह गयी है, दूसरा ऑफलाइन जमाबंदी रहते हुए उनका ऑनलाइन नहीं हो पाया है. यह दो मामला ज्यादा है. इससे रैयत काफी परेशान रहते हैं. अंचल का चक्कर लगाकर थक जाते हैं. परंतु सरकार ने जो कदम उठाया है, इस कदम से बहुत सारे रैयत को राहत मिलेगी. उनका काम इस शिविर के माध्यम से आसान होगा. वहीं कुछ रैयतों ने शिकायत भी की जो पर्ची पहले बांटना चाहिए था वह आज बांटा गया है. सीओ ने कहा कि पंचायतवार शिविर आयोजित किया जा रहे हैं. रैयत अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का आवेदन दे सकते हैं. बताया गया कि शिविर में दाखिल खारिज, परिमार्जन, बंटवारा, जमाबंदी सुधार और जमीन के कागजात से जुड़े मामलों के आवेदन दिए जा रहे हैं. बताया गया कि अभियान का उद्देश्य है कि रैयतों को जमीन संबंधी समस्याओं के लिए महीनों का चक्कर नहीं काटना पड़े. आयोजित शिविर में राजस्व पदाधिकारी काजल कुमारी सहित राजस्व कर्मचारी व अंचल कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel