23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ेंगे जिले के 16538 लाभुक

सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ेंगे जिले के 16538 लाभुक

प्रभात खबर-खास- डीएम ने लक्ष्य के अनुरुप लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभांवित का दिया निर्देश प्रतिनिधि, बांका

सरकार आर्थिक व सामाजिक रुप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए इस बार बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पेंशन स्कीम योजना का लाभ दे रही है. जानकारी के मुताबिक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित विभिन्न योजनाओं से कुल 16 हजार 538 नये लाभुकों को जोड़ा जायेगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत यह लक्ष्य राज्य स्तर से केवल बांका जिला के लिए निर्धारित किया गया है. इन लक्ष्यों को सभी 11 प्रखंडों में विभाजित कर दिया गया है. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय अंतर्गत सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मृत्यु अनुदान योजना व मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना में सभी पात्र लाभुकों को लाभांवित किया जायेगा.

बीडीओ की भूमिका अहम

डीएम ने पात्र लाभुकों को इस योजना से लाभांवित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा है. खासकर बीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आपसी सामंजस के साथ इस योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाने पर बल दिया गया है. बताया जाता है कि इन सभी पेंशन योजना का लाभ सही लाभुक तक पहुंचे इसमें बीडीओ की भूमिका काफी निर्णायक मानी जाती है. प्रखंड स्तर से ही पंचायतों में इसका संचालन होता है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का निर्धारित लक्ष्य

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन- 396इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन- 528इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्कतता पेंशन- 1452बिहार निशक्तता पेंशन- 1056मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन- 11088कबीर अंत्योष्टि- 1248राष्ट्रीय परिवार लाभ- 605मुख्यमंत्री परिवार लाभ- 132अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान- 22मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदन- 11सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्देश के आलोक में लाभार्थियों का चयन कर इसका लाभ दिया जायेगा.

अभय कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel