बांका : शहर की नेहरू कॉलोनी स्थित विद्युत पीएसएस कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मी के साथ बांका विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राजेश रविदास द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामनेआया है. इसको लेकर पीड़ित महिला कर्मी ने एसपी अरविंद कुमार गुप्ता से मिलकर मामले की जानकारी देते हए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का गुहार लगायी है.
एसपी ने पीड़ित महिला कर्मी के मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला थाना भेज दिया. सोमवार की देर शाम पीड़िता ने महिला थाने में एक लिखित आवेदन देकर जूनियर इंजीनियर (जेई) राजेश रविदास पर आरोप लगाया है कि ऑफिस में अकेला पाकर जेई ने दुष्कर्म की नीयत से हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा.
इसी बीच, हल्ला करते हुए ऑफिस से बाहर निकली और अपने परिजन व अन्य कार्यालय कर्मियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों को लेकर एसपी कार्यालय सहित महिला थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा बांका जेई के विरुद्ध छेड़खानी के प्रयास का आवेदन मिला है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जेई ने इस घटना को गलत बताते हुए कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है.