बांका : कनकनी के साथ ठंड बदन को चूभ रही है. शीतलहर भरी कड़ाके की ठंड ने हर एक को परेशान कर दिया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तेज पछुआ हवा की वजह से मौसम ने एकाएक अपना तेवर बदल दिया है. अलबत्ता […]
बांका : कनकनी के साथ ठंड बदन को चूभ रही है. शीतलहर भरी कड़ाके की ठंड ने हर एक को परेशान कर दिया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तेज पछुआ हवा की वजह से मौसम ने एकाएक अपना तेवर बदल दिया है. अलबत्ता शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में ठंड का भीषण प्रकोप है. ठंड ने कहीं न कहीं आम जन-जीवन का दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. ज्यादातर लोग घर में ही दुबके रहे.
हालांकि कामकाजी लोग बाहर जरुर निकले परंतु उनकी स्थिति ठंड की वजह से काफी परेशानी भरी दिखी. ठंड की वजह से स्कूली बच्चे भी परेशान दिखे. बाजार व हाट में भी उदासी छायी रही. बढ़ती ठंड को लेकर जहां लोगों ने गर्म कपड़े से पूरे शरीर को ढक लिया था. वहीं दूसरी ओर जगह-जगह अपने स्तर से लोग अलावा तापते दिखे. खासकर घर में बुजुर्ग आग के बिना दिन-भर नहीं रहे. वहीं शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घर तेजी से अंदर जाते दिखे. वहीं कई ऐसे निर्धन परिवार भी हैं, जिन्हें पूश की रात वाली ठंड के बीच अपना जीवन गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है.
अलाव की नहीं है व्यवस्था
अंचल प्रशासन की ओर से अबतक शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. सभी चौक-चौराहे पर लोग ठंड से ठिठुरते रहते हैं. शहरी जनता ने अलाव की व्यवस्था प्रति दिन करने की मांग की है. साथ ही गरीबों को कंबल देने की भी आवाज उठने लगी है. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय होने की वजह से सभी चौक-चौराहे पर शहरी व बाहरी लोगों की जमघट लगी रहती है.
फुटकर दुकानदार पर भी ठंड का असर
ठंड का असर आम जन के साथ सब्जी व फुटकर दुकानदार भी झेल रहे हैं. खुले आसमान के नीचे वे दिन-भर ठंड के बीच अपना व्यवसाय करने को विवश है. वहीं दूसरी ओर अबतक उनके लिए प्रशासन की ओर से अलावा या अन्य राहत की व्यवस्था नहीं गयी है. सड़क किनारे ही दुकान के पास कार्टन व कागज के टुकड़ों को जला ठंड से बचने की कोशिश करते हैं.
22 तक छाये रहेंगे घने बादल
कृषि विज्ञान केंद्र ने 18 से 22 दिसंबर तक मौसम बुलेटिन जारी कर दिया है. जिसमें 22 दिसंबर तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. 21 व 22 को आसमान पर घने बादल छाये रहेंगे. जबकि सूर्य का दर्शन भी दुर्लभ सा लग रहा है. वायू की गति भी तेज रहने की आशंका है. बुधवार को वायू उत्तरी-पश्चिम की दिशा में 11 किलो मीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चल रही थी.