कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर सतलेटवा शिवमंदिर के निकट सोमवार को कांवरियों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में असम राज्य के सिंरांग जिला अंतर्गत बिजानी आमगृह के चार कांवरिये गभीर रूप से जख्मी हो गये.
Advertisement
दुर्घटना में असम के चार कांवरिये घायल,दो गंभीर
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर सतलेटवा शिवमंदिर के निकट सोमवार को कांवरियों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में असम राज्य के सिंरांग जिला अंतर्गत बिजानी आमगृह के चार कांवरिये गभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया […]
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जख्मी में जयंतो बरमो (46 वर्ष) पिता स्व तारणीकांत बरमो, पत्नी सविता बरमो (40 वर्ष), पुत्र हिम्मत बरमो (8 वर्ष) एवं दरहा बासुमतरी (32 वर्ष) पिता विजय बासुमतरी शामिल है.
जख्मी सभी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी सविता बरमो एवं देहरा बासुमतरी को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी काँवरिया देवघर स्थित बाबा बैधनाथ को जलार्पण कर वापस अपने घर असम जा रहे थे.
इसी क्रम में जैसे ही सतलेटवा शिव मंदिर के पास पहुंचा, चालक जयन्तो बरमो को थकान के कारण नींद आ गयी. नींद में अचानक ब्रेक लगने से कार असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलट गयी. स्थानीय ग्रामीण रामजी सिंह, अशोक सिंह आदि के सहयोग से कार में फंसे जख्मी कांवरियों को बाहर निकाल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार द्वारा जख्मी कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से जख्मी सविता बरमो एवं दरहा बासुमतरी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रेफर कर एम्बुलेंस से देवघर भेज दिया गया. चिकित्सक के अनुसार रेफर सविता का दुर्घटना में दाहिना कान कट गया है. जख्मी दरहा बासुमतरी को गंभीर चोट लगी है. अन्य दो जख्मी की हालत सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement