31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गडुआ जंगल के निकट ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, नौ बराती घायल, दो रेफर

कटोरिया : कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत गड़ुआ जंगल के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक व बारातियों से भरी बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये. बोलेरो चालक समेत नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. […]

कटोरिया : कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत गड़ुआ जंगल के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक व बारातियों से भरी बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गयी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये. बोलेरो चालक समेत नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. दोनों को देवघर से बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाया गया है. हादसे के शिकार सभी बाराती कटोरिया के देवासी पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव के रहनेवाले हैं.
घायल बरातियों में बोलेरो चालक मनीष यादव (25वर्ष) पिता सिल्धर यादव, विजय यादव (20वर्ष) पिता महेंद्र यादव, गुड्डु यादव (32वर्ष) पिता शालीग्राम यादव, पंकज कुमार (25वर्ष) पिता नंदकिशोर यादव, बबलू कुमार (24वर्ष) पिता नारायण यादव, रूपेश कुमार (24वर्ष) पिता योगेंद्र यादव, अजीत कुमार (24वर्ष) पिता लक्ष्मण यादव व दीपक कुमार (22वर्ष) पिता सरजू यादव शामिल हैं.
सूइया पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डा दीपक भगत, डा नरेश प्रसाद व डा रवींद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देवघर रेफर कर दिया. एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से घायलों को देवघर पहुंचाया गया.
गंभीर रूप से घायलों में चालक मनीष यादव, विजय यादव व गुड्डु यादव शामिल हैं. देवघर के कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में उपचार के बाद जख्मी मनीष यादव व विजय यादव को नाजुक हालत में पटना ले जाया गया है. अन्य घायलों का इलाज देवघर स्थित शिवाय प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भलुआ गांव निवासी चंडी यादव के पुत्र भोला यादव के शादी की बारात बेलहर थाना क्षेत्र के बारा गांव गयी थी. बारात में वरमाला व भोजन के बाद एक बोलेरो पर सवार एक दर्जन बाराती अहले सुबह ही वापस लौट रहे थे. गड़ुआ जंगल के समीप सामने से आ रही एक ट्रक व बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गयी.
टक्कर के समय बोलेरो पर सवार अधिकांश बाराती नींद में ही थे. आंख खुलने पर सभी लहूलुहान नजर आ रहे थे. घटना की सूचना के बाद देवासी के पूर्व मुखिया अशोक यादव, राजद नेता सत्तन यादव सहित अन्य कई लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद देवघर व पटना ले जाने में सहयोग भी किया. पूर्व मुखिया अशोक यादव ने बताया कि उक्त बारात में वे भी बारा गांव गये हुए थे.
उनकी रवानगी से पहले ही यह बोलेरो वहां से खुल चुकी थी. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कोल्हुआ (भैरोपुर) गांव के मनोज यादव की बतायी जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में तीन बाराती बाल-बाल बच गये, जिसमें मंजय यादव, अमोद यादव व जल्धर यादव का छह वर्षीय पुत्र शामिल है.
बाइक के धक्के से ट्रक चालक की मौत
बाराहाट. थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के समीप बाइक के धक्के से घायल ट्रक चालक की अमित सिन्हा पश्चिम बंगाल की बुधवार को मौत हो गयी. जख्मी चालक को इलाज के लिए बांका अस्पताल में भरती कराया गया था. पुनसिया बाजार के समीप चालक अमित के द्वारा जाम में फंसे खराब ट्रक के चक्का बदल रहा था. भागलपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने चालक को ठोकर मार दी.
गंभीर रुप से जख्मी लालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उसका उपचार करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस के द्वारा घटना की सूचना को लेकर मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें