10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना में लूट की होगी जांच

बांका : गरीबों के आशियाने से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही गड़बड़ी व बिचौलियों की संलिप्तता को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. बीडीओ मनोज कुमार ने इन सभी मामलों की जांच के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी […]

बांका : गरीबों के आशियाने से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही गड़बड़ी व बिचौलियों की संलिप्तता को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. बीडीओ मनोज कुमार ने इन सभी मामलों की जांच के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेश कुमार, डीपीआरओ हिमांशु शेखर, जेएसएस प्रभात कुमार, बीसीओ अमित राज्यपाल, सुपरवाइजर गानेंद्र कुमार व अमन कुमार श्री के अलावे नूतन सिन्हा का नाम शामिल हैं.

जिनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में विगत वर्ष 2015-16 में निर्माण हुए आवास एवं 2017-18 में चयनित किये गये लाभुकों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. अब तक दोमुहान, लकड़ीकोला, करमा, तेलिया, जमुआ, बेहरा, समुखिया, लखनौड़ी, कझिया, लोधम, दक्षिणी कटेली पंचायत में योजनाओं की जांच की गयी. हालांकि प्रारंभिक जांच के दौरान कई प्रकार की गड़बड़ियां भी जांच टीम को मिली है. जांच टीम को सदर प्रखंड के 11 पंचायतों में करीब 40 वैसे लाभुकों का नाम सूची में शामिल पाया जिनके पास पूर्व से ही पक्का मकान मौजूद है.

जांच शुरू होते ही बिचौलियों में खलबली
प्रधानमंत्री आवास की जांच शुरू होते ही विभिन्न पंचायत क्षेत्र के बिचौलिया व फर्जी तरीके से आवास लेने वाले लाभुकों में खलबली मच गयी है. उधर जांच टीम भी बिचौलिया व फर्जी तरीके से आवास योजना लेने वाले लाभुकों की सूची तैयार कर रही है. ताकि उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके.
बीडीओ के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच टीम का
हुआ गठन
जांच के दौरान मिल रही है कई तरह की गड़बड़ी
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची की जांच शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी भी पायी गयी है. आगे उन्होंने कहा है कि सूची के साथ छेड़छाड़ करने वाले कर्मी, बिचौलिये व संबंधित जनप्रतिनिधि पर भी कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, बीडीओ सदर प्रखंड, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें